एनएचपीसी (NHPC) ने रखा 5% से अधिक वृद्धि का लक्ष्य

सरकारी कंपनी एनएचपीसी (NHPC) ने चालू वित्त वर्ष में बिजली उत्पादन में 5% वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

लक्ष्य के तहत एनएचपीसी 2,540 करोड़ इकाई के बिजली उत्पादन से करीब 8,000 करोड़ रुपये की आमदनी प्राप्त करेगी। एनएचपीसी ने 2018-19 के लिए ऊर्जा मंत्रालय के साथ करार भी किया है।
उधर बीएसई में एनएचपीसी का शेयर शुक्रवार को 0.05 रुपये या 0.18% की बढ़त के साथ 28.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 34.50 रुपये और निचला स्तर 25.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2018)