एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) के मुनाफे में हल्की बढ़त

साल दर साल आधार पर एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 1.9% बढ़ा।

2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में कमाये गये 529.20 करोड रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 539.30 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। इस दौरान एलआईसी हाउसिंग की शुद्ध ब्याज आमदनी 1.4% घट कर 1,057.90 करोड़ रुपये रह गयी। उधर बीएसई में मंगलवार को एलआईसी हाउसिंग का शेयर 550.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले कमजोरी के साथ 543.50 रुपये पर खुला। आज यह अधिकतर समय दबाव में ही रहा है। करीब 10.50 बजे यह 3.60 रुपये या 0.65% की कमजोरी के साथ 546.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)