भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) को चौथी तिमाही में हुआ लाभ

2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) को 210.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।

इसके मुकाबले कंपनी पिछले साल की समान तिमाही में 234.91 करोड रुपये के घाटे में रही थी। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 367.83 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.85% की बढ़त के साथ 529.16 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 1,159.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1169.10 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे यह 12.40 रुपये या 1.07% की कमजोरी के साथ 1,147.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)