आईसीआईसीआई बैक (ICICI Bank) नहीं बेचेगा सहायक कंपनी में हिस्सेदारी

आईसीआईसीआई बैक (ICICI Bank) ने अपनी सहायक कंपनी आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) में हिस्सेदारी बेचने की योजना रद्द कर दी है।

इससे आईसीआईसीआई होम फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैक की सहायक कंपनी बनी रहेगी। इसके अलावा आईसीआईसीआई होम फाइनेंस उन क्षेत्रों में विस्तार करेगी, जिनमें आईसीआईसीआई बैक की मौजूदगी नहीं है। अब यह स्व-आकलन आय वाले उपभोक्ताओं को गृह ऋण प्रदान करेगी।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 284.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली कमजोरी के साथ 282.80 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान नीचे की ओर 280.60 रुपये तक फिसला। करीब 1.50 बजे बैंक के शेयरों में 2.95 रुपये या 1.04% की कमजोरी के साथ 281.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)