शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : विप्रो, भारती एयरटेल, रिलायंस कैपिटल, भारती इन्फ्राटेल, ऐक्सिस बैंक, यस बैंक और वेदांत

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, भारती एयरटेल, रिलायंस कैपिटल, भारती इन्फ्राटेल, ऐक्सिस बैंक, यस बैंक और वेदांत शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - ऐक्सिस बैंक, रिलायंस कैपिटल, यस बैंक, बायोकॉन, टाटा मेटालिक्स, रैलीज इंडिया, टाटा इलेक्सी
विप्रो - प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो के चौथी तिमाही के मुनाफे और आमदनी में गिरावट आयी है।
इमामी - कंपनी का बोर्ड 03 मई को वित्तीय परिणाम और लाभांश पर चर्चा करेगा।
यूनीप्लाई इंडस्ट्रीज - कंपनी ने गैर-प्रमोटरों को 400.85 रुपये प्रति के भाव पर 45.14 लाख शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
भारती एयरटेल - भारती एयरटेल ने सबमरीन केबल्स को इकाई नेटवर्क आई2आई को बिक्री/हस्तांतरण की मंजूरी दी।
शाह अलॉज - शाह अलॉयज ने एआरसीआईएल के साथ सेटलमेंट करार किया।
अल्ट्राटेक सीमेंट - अल्ट्राटेक सीमेंट का चौथी तिमाही का मुनाफा 39% घटा, जबकि आमदनी 34.2% बढ़ी।
रिलायंस कैपिटल - रिलायंस कैपिटल ने 30 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़ कर 1,648 करोड़ रुपये हो गया।
स्टरलाइट टेक - जनवरी-मार्च तिमाही का मुनाफा 77% की बढ़त के साथ 112 करोड़ रुपये हो गया।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड - जनवरी-मार्च तिमाही का मुनाफा 18% की बढ़त के साथ 212 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल स्टेनलेस - कंपनी के चौथी तिमाही मुनाफे में 29% की गिरावट दर्ज की गयी।
भारती इन्फ्राटेल - भारती इन्फ्राटेल और इंडस टावर्स मिल कर विश्व की दूसरी सबसे बड़ी टावर फर्म तैयार करेंगी।
आईडीएफसी बैंक - कंपनी बॉन्ड के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
वेदांत - वेदांत ने एक नयी कंपनी वेदांत स्टार का शुभारंभ किया। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)