आमदनी में वृद्धि के बावजूद हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के मुनाफे में गिरावट

साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में सरकारी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) के मुनाफे में 3.9% की गिरावट आयी है।

2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,818.79 करोड़ रुपये से घट कर 2018 की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1,747.89 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम की शुद्ध आमदनी 58,668.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.4% की बढ़ोतरी के साथ 66,350,88 करोड़ रुपये रही। गौरतलब है कि कंपनी का औसत सकल रिफाइनिंग मार्जिन 6.2 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले बढ़ कर 7.4 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।
साथ ही इसका एबिटा 4% बढ़ कर 2,922.64 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा मार्जिन 45 आधार अंकों की गिरावट के साथ 4.4% रह गया।
लाभ में गिरावट का असर कंपनी के शेयर पर दिख रहा है। बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 312.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 304.10 रुपये पर खुल कर 292.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 10.20 बजे यह 16.95 रुपये या 5.43% की कमजोरी के साथ 295.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)