डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) की अमेरिकी इकाई ने किया तीन कंपनियों के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन मुकदमा

प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी प्रोमियस फार्मा (Promius Pharma) ने तीन कंपनियों के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन के संबंध में मुकदमा दायर किया है।

कंपनी ने सर्निवो (Sernivo) के पेटेंट उल्लंघन के लिए टेक्सास के पूर्वी जिले के लिए संयुक्त राज्य जिला न्यायालय में याचिका दाखिल की है। प्रोमियस फार्मा ने जिन तीन कंपनियों के विरुद्ध यह कदम उठाया है उनमें टैरो फार्मा (सन फार्मा की सहायक इकाई), पेरिगो यूके फिनगो और पेरिगो इजराइल फार्मा शामिल हैं। इन कंपनियों ने टॉपिकल स्प्रे सर्निवो उत्पाद पर दो पैराग्राफ-4 नोटिस पत्र भेजे हैं। नियमानुसार इस मुकदमे से पेरिगो औऱ टैरो के एएनडीए पर एफडीए की मंजूरी पर 30 महीने तक रोक रहेगी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को डॉ रेड्डीज का शेयर 1,997.30 रुपये के ऊपरी स्तर से होकर अंत में 1.65 रुपये या 0.08% की कमजोरी के साथ 1,971.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसका सर्वाधिक भाव 2,788.00 रुपये और न्यूनतम भाव 1,888.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2018)