एनटीपीसी (NTPC) ने मिलाया नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) से हाथ

सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने नोएडा प्राधिकऱण (Noida Authority) के साथ करार किया है।

एनटीपीसी ने नोएडा प्राधिकरण के दादरी विद्युत स्टेशन में उपचारित गंदे पानी के इस्तेमाल के लिए समझौता किया है। यह करार ऊर्जा मंत्रालय के उस बदलाव के बाद किया गया है, जिसके तहत नगर निकाय के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से बचे उपचारित गंदे पानी का इसके 50 किमी के दायरे में स्थित ताप विद्युत संयंत्र में इस्तेमाल अनिवार्य है। करार के तहत नोएडा प्राधिकऱण, एनटीपीसी को रोजाना 8 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति करेगी।
इस बीच बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 156.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 157.50 रुपये पर खुला है। साढ़े 9 बजे के करीब 0.85 रुपये या 0.54% की बढ़त के साथ 156.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2018)