टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) की विलय योजना को एनसीएलटी ने दिखायी हरी झंडी

बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) की एक विलय योजना को एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण) ने हरी झंडी दिखा दी है।

एनसीएलटी ने कंसल्टेंसी और सेवा कंपनी सॉफजेन इंडिया (Sofgen India) तथा इसके शेयरधारकों के टेक महिंद्रा के साथ विलय को मंजूरी दी है। टेक महिंद्रा को मुम्बई एनसीएलटी से इस फैसले की कॉपी मिलना बाकी है।
दूसरी ओर बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 6.20 रुपये या 0.91% की मजबूती के साथ 690.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 729.00 रुपये और शुक्रवार को निचला स्तर 373.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जून 2018)