अशोक लेलैंड और हिंदुस्तान पेट्रोलयिम ने पेश किया सह-ब्रांड ईंधन कार्ड

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और हिंदुस्तान पेट्रोलयिम (HIndustan Petroleum) ने मिल कर ईएन-धन (eN-Dhan) ईंधन कार्ड पेश किया है।

इससे कारोबारी वाहन उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा। ईंधन के लिए 70% तक व्यय होता है, जबकि इस कार्ड से 50,000 रुपये की वार्षिक बचत की जा सकेगी। खबरों के अनुसार अशोक लेलैंड का दावा है कि यह सुविधा शुरू करने वाली वह पहली कंपनी है। कंपनी के अनुसार इस कार्ड के इस्तेमाल पर उपभोक्ताओं की 1.5-3% तक बचत होगी। ईएन-धन कार्ड को केवल देश भर में मौजूद हिंदुस्तान पेट्रेलियम के 15,000 केंद्रों पर ही इसेतमाल किया जा सकेगा।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड में गिरावट का रुख है। कंपनी का शेयर 133.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 135.05 रुपये पर खुला। पौने 11 बजे के करीब यह 0.90 रुपये या 0.67% की कमजोरी के साथ 133.00 रुपये पर है। वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम 269.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 272.00 रुपये पर खुल कर 3.90 रुपये 1.45% की कमजोरी के साथ 265.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2018)