सिंटेक्स प्लास्टिक्स (Sintex Plastics) के मुनाफे में 47% की गिरावट, शेयर टूटा

वर्ष दर वर्ष आधार पर सिंटेक्स प्लास्टिक्स (Sintex Plastics) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 47% की गिरावट दर्ज की गयी है।

2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 70.56 करोड़ रुपये के मुकाबले सिंटेक्स प्लास्टिक्स का मुनाफा 2018 की समान अवधि में घट कर 37.53 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 1,509.07 करोड़ रुपये की तुलना में 12.2% की गिरावट के साथ 1,325.21 करोड़ रुपये रह गयी।
हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार पर सिंटेक्स प्लास्टिक्स के परिणामों में सुधार आया है। 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी 12.49 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। जून में समाप्त तिमाही के मुकाबले इसकी आमदनी भी 2.5% कम 1,292.56 करोड़ रुपये रही थी। इसके अलावा वार्षिक आधार सिंटेक्स का एबिटा 29.8% गिर कर 162.85 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 309 आधार अंकों की गिरावट के साथ 12.3% रह गया। कंपनी की वित्तीय लागत भी 13.6% बढ़ कर 77 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी।
कमजोर नतीजों का असर सिंटेक्स प्लास्टिक्स के शेयर पर साफ दिख रहा है। 36.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36.00 रुपये पर खुलने के बाद यह शुरू में ही 34.30 रुपये तक फिसल गया। सुबह 9.40 बजे यह 1.60 रुपये या 4.34% की कमजोरी के साथ 35.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)