शानदार रहे जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के अप्रैल-जून तिमाही नतीजे

जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने 2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 325.88 करोड़ रुपये का मुनफा कमाया।

यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी के 248.25 करोड़ रुपये के मुकाबले 31% अधिक रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,504.3 करोड़ रुपये से 17% अधिक 1,772 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट का एबिटा या कारोबारी मुनाफा साल दर साल आधार पर ही 16.8% की बढ़त के साथ 565.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 31.9% तक बढ़ गया।
जी एंटरटेनमेंट के नतीजों को विज्ञापन आमदनी से काफी सहारा मिला है। कंपनी की विज्ञापन आमदनी 964.45 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.82% अधिक 1,146.01 करोड़ रुपये रही। इसमें घरेलू विज्ञापन आमदनी 22.3% बढ़ कर 1,087.01 करोड़ रुपये और अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन आमदनी 2.07% अधिक 59 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट की सब्सक्रिप्शन आमदनी 8.25% की बढ़ोतरी के साथ 518.64 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में जी एंटरटेनमेंट का शेयर आज 517.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 520.00 रुपये पर खुला और सवा 10 बजे के करीब 533.70 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 11 बजे के आस-पास यह 8.05 रुपये या 1.56% की मजबूती के साथ 525.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)