सास्केन टेक्नोलॉजीज (Sasken Technologies) के मुनाफे में 61.9% की जोरदार बढ़ोतरी

कारोबारी साल 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में सास्केन टेक्नोलॉजीज (Sasken Technologies) के मुनाफे में 61.9% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

कंपनी का मुनाफा 17.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 28 करोड़ रुपये रहा, जो कि ठीक पिछली के मुकाबले भी 7.8% अधिक है। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 117.57 करोड़ रुपये से 14.2% बढ़ कर 134.27 करोड़ रुपये रही, जो 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 4.3% ज्यादा है। साथ ही सास्केन का एबिटा भी वार्षिक आधार पर 61.6% की बढ़ोतरी के साथ 20.72 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा सास्केन की सॉफ्टवेयर आमदनी तिमाही आधार पर 4.3% और साल दर साल आधार पर 14.2% अधिक 134.27 करोड़ रुपये रही। वहीं कंपनी के प्रमुख पाँच उपभोक्ताओं से प्राप्त आमदनी में 52.1% और मुख्य सात उपभोक्ताओं से होने वाली आय में 70.4% का इजाफा हुआ। अप्रैल-जून के दौरान कंपनी के एक्टिव उपभोक्ताओं की संख्या भी 4 बढ़ कर 107 हो गयी।
उधर बीएसई में इन नतीजों का कंपनी के शेयर पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। 963.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सास्केन का शेयर आज 990.00 रुपये पर खुला, मगर 9.35 के करीब 937.45 रुपये तक गिर गया। इसके बाद संभल कर साढ़े 11 बजे के करीब यह सपाट 962.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)