मुनाफे में 35% की बढ़त के बावजूद आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर में कमजोरी

कारोबारी साल 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में आरबीएल बैंक (RBL Bank) के मुनाफे में 35% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

बैंक का मुनाफा 141.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 190.04 करोड़ रुपये रहा, जो कि ठीक पिछली के मुकाबले भी 7% ज्यादा है। इस बीच बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 378.38 करोड़ रुपये से 46% बढ़ कर 552.70 करोड़ रुपये और शुद्ध कुल आमदनी 635.30 करोड़ रुपये से 38% अधिक 878.67 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक का परिचालन (ऑपरेटिंग) लाभ 39% की बढ़त के साथ 432.32 करोड़ रुपये हो गया
साल दर साल आधार पर ही अप्रैल-जून तिमाही में आरबीएल बैंक के शुद्ध एडवांस 36% बढ़ कर 42,198.09 करोड़ रुपये और जमा 27% अधिक 44,949.59 करोड़ रुपये की हो गयी। वहीं बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.81% से घट कर 0.75%, शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.54% से सुधर कर 4.04%, पूंजी पर्याप्तता अनुपात 13.06% के मुकाबले 14.23% और सीएएसए अनुपात 22.09% से बेहतर होकर 24.42% हो गया।
उधर बीएसई में इन नतीजों का बैंक के शेयर पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। 564.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आरबीएल बैंक का शेयर आज 568.40 रुपये पर खुला और 547.90 रुपये तक गिरा। इसके बाद पौने 1 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 7.95 रुपये या 1.41% की कमजोरी के साथ 557.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2018)