टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के मुनाफे में 14% बढ़ोतरी दर्ज

साल दर साल आधार पर टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 14% का इजाफा हुआ।

कंपनी ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 236.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 269.61 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान टाटा केमिकल्स की शुद्ध आमदनी 2,527.40 करोड़ रुपये से 13% बढ़ कर 2,769.12 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही कंपनी का शुद्ध 1,860 करोड़ रुपये से 23.5% घट कर 1,506 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा नमक की उच्च मात्रा से टाटा केमिकल्स के उपभोक्ता वस्तु आमदनी में 33% की बढ़ोतरी के साथ 108 करोड़ रुपये रही। वहीं मूल रसायनिक उत्पाद आमदनी 3% अधिक 63 करोड़ रुपये और विशिष्ट उत्पादों से प्राप्त आमदनी 25% की बढ़ोतरी के साथ 116 करोड़ रुपये हो गयी।
टाटा स्टील का अप्रैल-जून तिमाही एबिटा भी 7.9% की बढ़ोतरी के साथ 515.66 करोड़ रुपये रहा। मगर एबिटा मार्जिन 87 आधार अंक घट कर 18.6% रह गया।
बेहतर परिणामों के बावजूद टाटा केमिकल्स के शेयर में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। 674.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले टाटा स्टील का शेयर 678.00 रुपये पर खुला और 653.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा। 11.20 बजे के करीब यह 16.85 रुपये या 2.50% की कमजोरी के साथ 658.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)