इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) यूपी के तीन जिलों में करेगी गैस वितरण नेटवर्क स्थापित

इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) को यूपी के तीन जिलों में गैस वितरण नेटवर्क स्थापित करने के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की मंजूरी मिल गयी है।

इन जिलों में मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामिल शामिल हैं। तीनों जिलों में पहले से अधिकृत क्षेत्रों को नेटवर्क में शामिल नहीं किया जायेगा।
बीएसई में इंद्रपस्थ गैस का शेयर 272.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 273.90 रुपये पर खुला। सवा 2 बजे तक लाल रेखा में कारोबार करने के बाद इसमें मजबूती आयी। मगर यह ऊपरी स्तरों पर जम नहीं रह सका। इसके बाद पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.80 रुपये या 0.29% की हल्की गिरावट के साथ 271.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)