एसबीआई (SBI) ने बिक्री के लिए रखे 8 एनपीए (NPA) खाते

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने कर्जदारों से 3,900 करोड़ रुपये से अधिक वसूलने के लिए 8 एनपीए (NPA) खातों को बिक्री के लिए रखा है।

एसबीआई ने इनके लिए संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) और वित्तीय संगठनों (एफआई) से निविदाएँ माँगी हैं। बैंक इन एनपीए खातों को नियामक दिशानिर्देशों के अनुरूप वित्तीय परिसंपत्तियों की बिक्री पर संशोधित नीति के तहत बेचेगा।
एसबीआई के 3,900 करोड़ रुपये से अधिक के बकाया में बैंक का सर्वाधिक कर्ज 1,320.37 करोड़ रुपये कोलकाता में स्थित रोहित फेरो टेक पर है। वहीं इंडियन स्टील कॉर्प पर 928.97 करोड़ रुपये, जय बालाजी इंडस्ट्रीज पर 859.33 करोड़ रुपये, महालक्ष्मी टीएमटी पर 409.78 करोड़ रुपये, इम्पेक्स फेरो टेक पर 200.67 करोड़ रुपये, कोहिनूर स्टील पर 110.17 करोड़ रुपये, मॉडर्न इंडिया पर 71.16 करोड़ रुपये और बल्लापुर इंडस्ट्रीज पर 47.17 करोड़ रुपये का ऋण बाकी है।
उधर बीएसई में पिछले बंद स्तर के मुकाबले एसबीआई का शेयर आज सपाट 285.60 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद इसमें शुरुआती कारोबार में ही कमजोरी आनी शुरू हो गयी। 11 बजे के आस-पास बैंक का शेयर 3.80 रुपये या 1.33% की गिरावट के साथ 281.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2018)