How to read doji candle? डोजी केंडल को कैसे एनालिसिस करें? सीखें एक्सपर्ट शोमेश कुमार से

Expert Shomesh Kumar: दोजी का मतलब होता है असमंजस, अर्थात बाजार ये नहीं समझ पा रहा है कि यहाँ से उसे करना क्या है। काफी गिरने के बाद डोजी कैंडल बना तो आप यह समझें की उस डोजी कैंडल का अगर निचला स्तर है उस स्तर के नीचे जब तक बाजार बंद नहीं होता है, वहाँ से रिवर्सल यानी वापसी होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।

जितने छोटी समयावधी पर डोजी उतना छोटा रिवर्सल, जितनी बड़ी समयावधी पर डोजी उतना बड़ा रिवर्सल होता है, ऐसा आप मान सकते हैं।

(शेयर मंथन, 11 मई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)