यूपीएल (UPL) को 1,027.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने यूपीएल (UPL) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 1,027 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।

यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 19% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2017-18 में यूपीएल की प्रति शेयर आय (EPS) 42.21 रुपये होगी, जिस पर 24.32 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 1,027 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
यूपीएल में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह भारत की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय एग्रोकेमिकल कंपनी है, जो एग्रोकेमिकल के अनुसंधान, उत्पादन, विपणन, बिक्री और वितरण में कार्यरत है। वर्तमान में, एग्रो-केमिकल क्षेत्र में यूपीएल दुनिया भर की शीर्ष 11 कंपनियों में से एक है। साथ ही कृषि-मूल्य श्रृंखला में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने और किसानों के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने के लिए यूपीएल ने हाल ही में एडवांटा को स्वयं के साथ मिला लिया है। इस समय यूपीएल विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार 69 सक्रिय उपकरणों को लॉन्च करने की योजना बना रही है जिससे आने वाले वर्षों में इसे अपना राजस्व और मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त मार्च 2017 में कंपनी का शुद्ध ऋण 6,058 करोड़ रुपये था, जिसके लिए प्रबंधन ने उम्मीद जतायी है कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह 4,058 करोड़ रुपये रह जायेगा।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि जनवरी-मार्च 2017 के दौरान ब्राजील, जो राजस्व के लिहाज से यूपीएल के लिए एक बड़ा बाजार है, में बेहतर फसल क्षेत्र और उपज में सुधार से कंपनी को काफी लाभ हुआ। वहीं इसके यूरोपीय व्यापार में 8% की वृद्धि हुई। साथ ही कंपनी प्रबंधन ने बेहतर मॉनसून से राजस्व में 20% बढ़ोतरी की उम्मीद जतायी है। (शेयर मंथन, 24 जून 2017)