पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) के लिए 432-436 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 470-480 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 418 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 23 जून को पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 438.25 रुपये पर बंद हुआ। 24 जून 2016 को यह शेयर 274.70 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 22 मई 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 459 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 388.33 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि इस शेयर के लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालिक अवधि में अनुमान सकारात्मक है। यह सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ पिछले कुछ हफ्तों से 425-455 स्तरों के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसके अलावा, उछाल के बाद ठहराव (कंसोलिडेशन) को एक बेहतर संकेत माना जाता है, जो इंगित करता है कि पुरानी प्रवृत्ति बरकरार है और नयी चाल शुरू हो रही है। (शेयर मंथन, 24 जून 2017)