बाजार में मजबूत शुरुआत, निफ्टी खुला 9,900 के ऊपर

गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बाजार में मजूबत शुरुआत हुई है।

बाजार के प्रमुख सूचकांक पिछले सप्ताह की भारी गिरावट से उभरने की प्रक्रिया में दिख रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 31,770.89 के बंद स्तर के मुकाबले 31,919.17 पर खुला है। करीब 10.10 बजे यह 64.76 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 31,859.07 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,945.55 पर खुल कर 25.05 अंक या 0.25% की बढ़त के साथ 9,922.35 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में भी तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.55% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.94% की बढ़त है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.72% और निफ्टी स्मॉल 100 1.30% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से इन्फोसिस 3.65%, कोल इंडिया 2.44%, भारती एयरटेल 1.62% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.31% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.09%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.87%, सिप्ला में 0.76% और एशियन पेंट्स 0.74% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 30 शेयरों में बढ़त है, जबकि 21 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2017)