आईओबी (IOB) के शेयर लुढ़के

रेटिंग घटाये जाने की खबर से शेयर बाजार में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 53.40 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 1 बजे यह 1.63% के नुकसान के साथ 54.25 रुपये पर है। 

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने आईओबी की रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। मूडीज ने बैंक के बढ़ते एनपीए की वजह से इसकी रेटिंग डी- से घटा कर ई+ कर दी है। एजेंसी को जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही की तरह आगे भी बैंक के मुनाफे में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2014)