नहीं घटेगा कच्चे तेल का उत्पादन, तेल कंपनियों के शेयर उछले

कच्चे तेल (Crude Oil) के उत्पादन में कटौती नहीं करने का फैसला किया गया है।

तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक (OPEC) की बैठक में कच्चे तेल का उत्पादन नहीं घटाने पर सहमति बनी। ओपेक के इस फैसले के बाद प्रतिदिन 3 करोड़ टन बैरल कच्चे तेल का उत्पादन जारी रहेगा। इस फैसले के बाद कच्चे तेल में भारी गिरावट का रुख है। साल 2011 के बाद कच्चे तेल में यह अब तक की सबसे तीखी एकदिनी गिरावट है। इस खबर के बाद से ही शेयर बाजार में तेल कंपनियों के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

शेयर बाजार में बीपीसीएल (BPCL) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है। बीएसई में दोपहर 12:20 बजे यह 4.00% की मजबूती के साथ 748.85 रुपये पर है।

बीएसई में एचपीसीएल (HPCL) के शेयर के शेयर में शानदार तेजी है। यह 7.38% की मजबूती के साथ 588.30 रुपये पर है। 

शेयर बाजार में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के शेयर में भी मजबूती बनी हुई है। बीएसई में यह 4.51% की बढ़त के साथ 365 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2014)