ऑटो (Auto) क्षेत्र ने किया शुरुआती कारोबार में कमजोर

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह गिरावट का रुख है। 

सुबह 10 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 70 अंक यानी 0.24% की गिरावट के साथ 28,490 पर है। निफ्टी 23 अंक यानी 0.27% गिर कर 8,533 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.04% की कमजोरी है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.05% की हल्की कमजोरी और बीएसई मिडकैप में 0.04% की मामूली बढ़त है।

क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो सूचकांक में दिख रही है। यह सूचकांक 0.88% नीचे है। 

(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2014)