डॉव जोंस (Dow Jones) 59 अंक ऊपर

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती रही। नवंबर महीने में रोजगार के आँकड़ों में उम्मीद से बेहतर बढ़ोतरी से बाजार को बल मिला।

डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 सूचकांक रिकॉर्ड स्तरों पर रहे। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 59 अंक यानी 0.33% की मजबूती के साथ 17,959 पर रहा। नैस्डैक 11 अंक यानी 0.24% की बढ़त के साथ 4,781 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 3 अंक यानी 0.17% की बढ़त के साथ 2,075 पर बंद हुआ। 

पूरे हफ्ते की बात करें तो, डॉव जोंस में 0.7% और एसऐंडपी 500 में 0.4% की बढ़त दर्ज हुई। वहीं हफ्ते भर में नैस्डैक में 0.2% की कमजोरी रही।

कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का जनवरी वायदा भाव 1.18 डॉलर गिर कर 65.63 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का जनवरी फ्यूचर 15.10 डॉलर की गिरावट के साथ 1,192.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2014)