डॉव जोंस (Dow Jones) 323 अंक चढ़ा

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही।

फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद बाजार की मजबूती बढ़ी। फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाने की जल्दबाजी में नहीं है। ईसीबी द्वारा राहत पैकेज जारी किये जाने की उम्मीदों से बाजार को बल मिला। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 323 अंक यानी 1.84% की मजबूती के साथ 17,908 पर रहा। नैस्डैक 86 अंक यानी 1.84% चढ़ कर 4,736 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 36 अंक यानी 1.79% की मजबूती के साथ 2,062 पर बंद हुआ।

कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का फरवरी वायदा भाव 0.43 डॉलर चढ़ कर 49.22 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का फरवरी फ्यूचर 2.60 डॉलर की मजबूती के साथ 1,211.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2015)