फेडरल रिजर्व के सकारात्मक संकेतों से अमेरिकी बाजार बढ़े

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से जल्द ही कोई कड़े कदम न उठाये जाने के संकेतों से अमेरिकी बाजार में बढ़त देखने को मिली है।

फेडरल रिजर्व प्रमुख ने संकेत दिये हैं कि दरों में बढ़ोतरी के फैसले पर फिलहाल वो जल्दबाजी नहीं करेंगी। वहीं ग्रीस के प्रस्तावित सुधार कार्यक्रम को यूरोग्रुप द्वारा मंजूरी मिलने पर भी बाजार ने खुशी जतायी। आज के कारोबार में डॉवजोंस 0.51%, एसएंडपी 500में 0.28% और नैस्डेक में 0.14% की बढ़त देखने को मिली है। (शेयर मंथन 25 फरवरी 2015)