बाजार ने गँवायी दिन भर की बढ़त, सेंसेक्स में 3 अंक की बढ़त

शेयर बाजार ने आज आखिरी घंटे में हुयी बिकवाली के बाद दिन भर की बढ़त गँवा दी।

आज के कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और कारोबार के दौरान सेंसेक्स 29,270 के दिन के उच्चतम स्तर (कल के स्तर से 226 अंक ऊपर) तक पहुँच गया। दिन के अंतिम सत्र में गिरावट की शुरुआत होने से पहले सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा की बढ़त पर ही बना रहा। अंतिम सत्र में शुरू हुई बिकवाली के बाद सेंसेक्स कल के स्तर पर ही वापस पहुँच गया। आज के कारोबार में सेंसेक्स 3 अंक बढ़कर 29,007 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 5 अंक बढ़कर 8,767 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी 2.43%, इन्फोसिस 1.75%, विप्रो 1.71%, भारती एयरटेल 1.36%, आईटीसी 0.93% बढ़कर बंद हुए। दूसरी तरफ डॉक्टर रेड्डीज में 2.48%, टाटा स्टील में 2.30%, सनफार्मा में 2%, टाटा पावर में 1.83%, एचयूएल में 1.43% की गिरावट देखने को मिली है।

सेक्टर की बात करें तो आज ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, मेटल सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। वहीं एफएमसीजी, आईटी, तेल गैस, रियल्टी और तकनीकी शेयरों के सूचकांक में बढ़त दर्ज हुयी है। (शेयर मंथन 25 फरवरी 2015)