बाजार में आ सकती है पुलबैक रैली, स्तर आधारित ट्रेड की सलाह : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते मंगलवार (19 मार्च) को बेंचमार्क सूचकांक में तीव्र करेक्शन आया, निफ्टी 238 और सेंसेक्स 735 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।

सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में रहे, लेकिन आईटी, मीडिया और फार्मा सूचकांक में सर्वाधिक 2.5% की गिरावट दर्ज की गयी। तकनीकी रूप से गैप डाउन शुरुआत के बाद बाजार 50 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग ऐवरेज) के नीचे फिसल गये और ब्रेकडाउन के बाद बिकवाली का दबाव बढ़ गया। 

दैनिक चार्ट पर बाजार में मंदी की कैंडल बनी है और एकदिनी चार्ट पर लोअर टॉप की संरचना है, जो मोटेतौर पर नकारात्मक है। हमारा मानना है कि मौजूदा बाजार की संरचना कमजोरी की है, लेकिन बिकवाली का दबाव भी है। इसलिए मौजूदा स्तर से एक पुलबैक रैली आ सकती है। 

दैनिक कारोबारियों के लिए 21900/72300 का स्तर मुख्य प्रतिरोध दायरा की तरह काम करेगा। इसके नीचे करेक्शन की लहर 21700-21600/71500-71400 के स्तरों तक जारी रह सकती है। इसके विपरीत, 21900/72300 के ऊपर बाजार में 22000-22050/72500-72600 के स्तर तक उछाल आ सकती है। बाजार की मौजूदा संरचना उतार-चढ़ाव की है, अत: दैनिक कारोबारियों के लिए स्तर आधारित ट्रेडिंग आदर्श रणनीति होगी।  

(शेयर मंथन, 20 मार्च 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)