रिकवरी के बीच बाजार में जारी रह सकता है उतार-चढ़ाव : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (21 मार्च) को अनुमानों के अनुरूप अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजों ने घरेलू और वैश्विक बाजार दोनों को खुश किया। निफ्टी पूरे सत्र के दौरान सकारात्मक दायरे में रहा और 173 अंकों (0.8%) की बढ़त के साथ 22,012 के स्तर पर बंद हुआ। 

व्यापक बाजार का प्रदर्शन निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप में क्रमश: 2% की तेजी के साथ अच्छा रहा। रियल्टी, पीएसयू बैंक और धातु क्षेत्र के सूचकांक में सर्वाधिक बढ़त के साथ सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। अमेरिकी फेड ने आज ब्याज दरों पर फैसले की घोषणा की, जिसमें बाजार अनुमानों के अनुरूप उसने लगातार पाँचवीं बैठक में ब्याज दरें अपरिवर्तित रखी हैं।

इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चालू कैलेंडर वर्ष में तीन बार ब्याज दरें घटाने की संभावना का भी संकेत दिया। फेड अधिकारियों ने कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए आर्थिक विकास के दृष्टिकोण को बढ़ा कर 2.1% (दिसंबर में 1.4%)  कर दिया और मुख्य मुद्रास्फीति को 2.6% तक बढ़ाया। इन सभी कारणों की वजह से वैश्विक शेयर बाजार में राहत की  रैली आयी और मिडकैप और स्मॉलकैप को प्रोत्साहन मिला।

हमारा मानना है कि बाजार में अगले कुछ दिनों तक रिकवरी आयेगी। मूल्यांकन के लिहाज से लार्जकैप स्टॉक बेहतर स्थिति में हैं। हालाँकि व्यापक बाजार में उतार-चढ़ाव से इंकार नहीं किया जा सकता है। ब्याज दरों पर बैंक ऑफ इंग्लैंड का निर्णय अगली प्रमुख घटना होगी, जिस पर बाजार की नजर रहेगी।   

(शेयर मंथन, 21 मार्च 2024)

 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)