बड़े दायरे में कंसोलिडेट करेगा निफ्टी, प्रमुख आर्थिक आँकड़ों पर रहेगी नजर : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (26 मार्च) को पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी नकारात्मक दायरे में घूमता रहा और 92 अंकों के नुकसान के साथ 22,004 के स्तर पर बंद हुआ। 

व्यापक बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा और निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में क्रमश: 1% और 0.4%  की तेजी रही। क्षेत्रवार मिलाजुला रुख देखने को मिला और रियल्टी, ऑयल ऐंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में खरीदारी दिखी। छुट्टियों की वजह से छोटी कारोबारी हफ्ते, डेरिवेटिव का मासिक निप्टान और इस हफ्ते आने वाले वैश्विक आर्थिक आँकड़ों ने निवेशकों को हाशिये पर रखा है। 

कुल मिलाकर, हमारा अनुमान है कि बाजार एक बड़े दायरे में कंसोलिडेट करेगा। हालाँकि, वित्त वर्ष के समापन से पहले व्यापक बाजार में खरीदारी से इनकार नहीं किया जा सकता है। निवेशकाें की नजर आज देर शाम आने वाले अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास आँकड़ों पर रहेगी। 

(शेयर मंथन, 26 मार्च 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)