बाजार अब भी दिशाहीन, 22530 का स्तर टूटने पर अपट्रेंड रैली की उम्मीद : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (03 अप्रैल) को बेंचमार्क सूचकांक में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार सत्र देखने को मिला। उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 19 अंकों के नुकसान के साथ और सेंसेक्स 27 अंक टूट कर बंद हुए।

क्षेत्रों में रियल्टी सूचकांक में सर्वाधिक 2.7% की गिरावट आयी, जबकि पीएसयू बैंक सूचकांक का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा और इसने 2% जोड़े। तकनीकी रूप ये गैप डाउन शुरुआत के बाद बाजार ने 22350/73550 के स्तर के आसपास समर्थन लिया और तेजी के साथ 22380 के स्तर के ऊपर वापसी की। हालाँकि ये 22530/75150 के स्तरों को नकारने नहीं पाया, जिसकी वजह से बाजार दायरे में हैं। 

हमारा मानना है कि बाजार की मौजूदा संरचना अब भी दिशाहीन है। तेजड़ियों के लिए अब 22530/75150 का स्तर टूटने के बाद ही नयी अपट्रेंड रैली की उम्मीद की जा सकती है। इस स्तर के ऊपर बाजार में 22600-22625/75500-75800 के स्तरों तक उछाल आ सकती है। 22350/73550 के नीचे बाजार में 22300-22250/73250-73100 के स्तर तक छोटी अवधि का करेक्शन शुरू हो सकता है।  

बैंक निफ्टी में 47750 के ऊपर 48000/48150 के स्तर तक चाल आ सकती है। 47400 के नीचे ये 47200-47100 के स्तरों तक टूट सकता है। 

(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2024)  

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)