रिजर्व बैंक की बैठक से पहले उतार-चढ़ाव के संकेत, गिरावट खरीदारी का मौका : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक गुरुवार (04 अप्रैल) को एफऐंडओ के साप्ताहिक निप्टान के दिन निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और ये 80 अंक की तेजी के साथ 22515 के स्तर पर बंद हुआ। 

क्षेत्रवार, निजी बैंक और आईटी क्षेत्र में खरीदारी के साथ ही मिलाजुला रुख रहा। कुछ प्रमुख कंपनियों के चौथी तिमाही के अपडेट मोटतौर पर उत्साहजनक रहे, जिससे बाजार में स्टॉक आधारित गतिविधि देखने को मिली। पिछले कुछ कारोबारी सत्र से निफ्टी ऊपरी स्तरों पर एक संकरे दायरे में कंसोलिडेट कर रहा है, जबकि व्यापक बाजार ने हाल के तीखे करेक्शन के बाद मजबूत वापसी दर्ज की है।

हमारा मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक की योजनागत बैठक को देखते हुए शुक्रवार के सत्र में खासतौर से ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है। कुल मिलाकर बाजार पर हमारा सकारात्मक रुझान कायम है और किसी भी गिरावट को खरीदारी के अवसर की तरह देखना चाहिए।

(शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)