स्टॉक आधारित गतिविधि के साथ बड़े दायरे में कंसोलिडेट करेगा बाजार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (05 अप्रैल) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट 6.5% पर अपरिवर्तित रखा। इसके बाद निफ्टी ने निचले स्तर से वापसी की  और 22514 के स्तर पर सपाट बंद हुआ।  

ज्यादातर क्षेत्र हरे निशान में बंद हुए और रियल्टी, बैंकिंग ऐंड वित्त में खरीदारी देखने को मिली। आरबीआई ने अपनी द्वैमासिक बैठक में बाजार अनुमानों के अनुरूप विदड्रॉल ऑफ एकोमोडेशन का रुख बरकरार रखा है। समिति ने वित्त वर्ष 2025 के लिए जीडीपी दर 7% पर बरकरार रखी है, जबकि खुदरा मुद्रास्फीति 4.5% रहने का अनुमान जताया है।

अगले हफ्ते 12 अप्रैल को टीसीएस के तिमाही नतीजे जारी होने के साथ ही चौथी तिमाही के नतीजोंं पर बाजार का ध्यान रहेगा। इसके अलावा बाजार भारत और अमेरिका के मुद्रास्फीति आँकड़ों, अमेरिकी फेड की बैठक के विवरण और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक जैसी वैश्विक घटनाओं से संकेत लेगा।

सोमवार को बाजार अमेरिका के नॉन फार्म पेरोल आँकड़ों और बेरोजगारी दर पर प्रतिक्रिया दे सकता है। कुल मिलाकर हमारा मानना है कि स्टॉक आधारित गतिविधि के साथ ही बाजार बड़े दायरे में कंसोलिडेट करेगा। 

(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)