ब्रेकआउट के ऊपर आयेगी और तेजी, स्तरों को समझें कारोबारी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (09 अप्रैल) को बेंचमार्क सूचकांक नये सर्वकालिक शिखर 22768/75124 को छूने में कामयाब रहे। हालाँकि, बीएफएसआई और आईटी स्टॉक में कमजोरी की वजह से दोनों सूचकांक ऊपरी स्तरों पर टिके नहीं रह पाये। 

क्षेत्रों में धातु और रियल्टी सूचकांक का प्रदर्शन अच्छा रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में कोई बदलाव नहीं दिखा, कुछ स्टॉक अपने निर्णायक समर्थन स्तर तक फिसलते हुए देखे गये। तकनीकी नजरिये से, निफ्टी/सेंसेक्स ने गैपअप शुरुआत के बाद 22660/74650 के प्रतिरोध स्तर को पार किया  और ब्रेकआउट के बाद सकारात्मक रफ्तार में इजाफा किया।हालाँकि, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली से बाजार का रुझान अस्थिरता में परिवर्तित हो गया।

ट्रेंड देखने वाले कारोबारियों के लिए 22770/75125 का स्तर ट्रेंड तय करने वाले स्तर की तरह होगा। इसके ऊपर बाजार 22850-22900-23000/75350-75500-75800 के स्तरों की तरफ बढ़ सकता है। दूसरी तरफ, 22660/74650 के नीचे बाजार 22550-22500/74300-74200 के स्तरों को रीटेस्ट कर सकता है। 22900/75500 के स्तरों के आसपास लॉन्ग पोजीशन में मुनाफावसूली की सलाह रहेगी। 22600 और 22550 के स्तरों के बीच 22400 के स्तर पर स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी की सलाह दी जाती है।   

बैंक निफ्टी 48650 के सर्वकालिक शिखर के पार निकने में कामयाब रहा। 48650 के ऊपर ये 49000 के स्तर पर छोटे प्रतिरोध के साथ  49200/49500 के स्तर की तरफ बढ़ सकता है। 48500 और 48400 के स्तरों पर मौजूद सपोर्ट के साथ गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। पिछले कुछ हफ्तों में हमें कमोडिटी में काफी खिंचाव देखने को मिला है, तेजी के मौजूदा ट्रेंड में ये स्मार्ट प्रदर्शनकर्ता हो सकते हैं।

(शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)