बाजार में तेजी की चाल रहेगी जारी, टेक्नोलॉजी सेक्टर पर रहेगा फोकस : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (10 अप्रैल) को पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में सकारात्मक गति जारी रही और ये 92 अंक जोड़ कर दिन के उच्च स्तर के पास 22735 के स्तर पर बंद हुआ। 

फार्मा और ऑटो क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य सभी क्षेत्र हरे निशान में बंद हुए। ऑयल ऐंड गैस, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और धातु क्षेत्रों में सर्वाधिक तेजी आयी और प्रत्येक में 1% की उछाल दर्ज की गयी। निफ्टी बैंक पीएसयू बैंकों में रैली के समर्थन से 49057 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँच गया।

भारतीय बाजार गुरुवार (11 अप्रैल) को ईद के मौके पर बंद रहेंगे। ये अपने वैश्विक समकक्षों से संकेत लेगा, क्योंकि अमेरिका आज देर शाम मुद्रास्फीति के आँकड़े और फेड की बैठक का विवरण जारी करेगा। इसके अलावा, ब्याज दरों पर यूरोपियन केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के फैसले की घोषणा भी गुरुवार को होगी। 

कुल मिलाकर हमारा अनुमान है कि निफ्टी में तेजी की चाल आगे भी जारी रहेगी, क्योंकि ये 23000 के स्तर से 265 अंक दूर है। मजबूत घरेलू प्रवाह और स्वस्थ  कारोबारी नतीजों को देखते हुए व्यापक बाजार में भी यही प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। शुक्रवार (12 अप्रैल) को टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजे जारी होंगे, इसलिए टेक्नोलॉजी सेक्टर केंद्र में रह सकता है।

(शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)