दायरे में कंसोलिडेट कर सकता है बाजार, बैंक निफ्टी में 47700 का स्तर होगा निर्णायक : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक पिछले हफ्ते (22-26 अप्रैल) बेंचमार्क सूचकांक में सकारात्मक मोमेंटम देखने को मिला। निफ्टी 1.23% और सेंसेक्स 642 अंकों की उछाल के साथ बंद हुए।

सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में खरीदारी रुझान बना रहा, लेकिन पीएसयू बैंक सूचकांक का प्रदर्शन अनुमान से बेहतर रहा और इसमें 6.5% की उछाल आयी। हालाँकि कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को इसमें ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी आयी।  

हमारा मानना है कि जब तक बाजार 22625/74515 के नीचे कारोबार कर रहा है, तब तक ये 22625/74515 और 22300/73600 के कारोबारी दायरे में कंसोलिडेट करेगा। अगर बंद भाव के आधार पर 22300 का स्तर टूटा, तो बाजार 22000/21900 के स्तर तक टूट सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ 22620/74515 के स्तर के ऊपर निकलने पर नयी तेजी की संभावना रहेगी। इसके ऊपर बाजार 22775-23000/75150-75800 के स्तर तक जा सकते हैं। 

बैंक निफ्टी के लिए 20 दिनों के एसएमए या 47700 निर्णायक स्तर हो सकता है। इसके नीचे जाने पर रूझान बदल सकता है और ये 47500-47250 या 50 दिनों के एसएमए का रीटेस्ट कर सकता है। अगर ये 48000 के ऊपर जाता है, तो इसमें 48700 और 49000 के स्तरों तक जाने का सामर्थ्य है। 

(शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2024)  

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)