डॉ. लाल पैथलैब्स के आईपीओ के लिए 33.41 गुना आवेदन आये

डॉ. लाल पैथलैब्स ( Dr. Lal PathLabs) के प्राथमिक इश्यू (IPO) के लिए 33.41 गुना आवेदन आये हैं।

आईपीओ के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 दिसंबर, 2015 थी। निवेशकों की अलग-अलग श्रेणियों को देखें तो अर्ह संस्थागत निवेशकों (QBI) के हिस्से के लिए 63.56 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों के हिस्से के लिए 61.28 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से के लिए 4.24 गुना अधिक आवेदन आये हैं। प्राथमिक इश्यू के जरिये कंपनी ने 10 रुपये प्रत्येक के 1.16 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचने का प्रस्ताव किया था। प्रीमियम के साथ 540 रुपये प्रति शेयर के निम्न कीमत दायरे के आधार पर इश्यू का आकार 626.40 करोड़ रुपये और 550 रुपये प्रति शेयर के उच्च कीमत दायरे के आधार पर इश्यू का आकार 638 रुपये है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर, 2015)