बोस्टन के स्टार्टअप में निवेश के बाद इन्फोसिस के शेयर उछले

इन्फोसिस ने बोस्टन की स्टार्टअप व्हूप में 30 लाख डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है।

इन्फोसिस ने सोमवार को बीएसई को दी गयी सूचना में बताया है कि यह निवेश प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2015 तक पूरी होगी। व्हूप विशिष्ट पेशेवर खेल टीमों के लिए इष्टतम प्रदर्शन प्रणाली उपलब्ध कराती है।
बीएसई में इन्फोसिस के शेयर शुक्रवार की 1052.35 रुपये की बंदी के मुकाबले सोमवार को 1050.00 रुपये पर खुले। व्हूप में निवेश की घोषणा के बाद इन्फोसिस के शेयर में अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे 12.95 रुपये (1.23%) की बढ़त के साथ 1065.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर, 2015)