चेन्नई की बारिश से आय घटने की आशंका से टीसीएस के शेयर गिरे

टीसीएस ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी एक सूचना में बताया कि चेन्नई में बारिश के चलते बाढ़ से कंपनी पर काफी प्रभाव पड़ सकता है जो चालू तिमाही में कंपनी की आय प्रभावित करेगी।

बीएसई को दी गयी विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया है कि चेन्नई कंपनी के सबसे बड़े डिलीवरी केंद्रों में एक है और यहाँ 65,000 कर्मचारी हैं। अत्यधिक बारिश के चलते कंपनी के चेन्नई स्थित कार्यालयों में 1 दिसंबर से काम रोकना पड़ा है।
बीएसई में टीसीएस के शेयर शुक्रवार की 2387.25 रुपये की बंदी के मुकाबले सोमवार को 2344.90 रुपये पर खुले। अपराह्न करीब पौने एक बजे कंपनी के शेयर में 23.25 रुपये (0.97%) की गिरावट के साथ 2364.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर, 2015)