स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) का शेयर 52 हफ्तों के शिखर पर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।

वित्त वर्ष 2016-17 में स्टेट बैंक को 241.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि गत वित्त वर्ष में इसे 12,224.59 करोड़ रुपये का मुनाफे हुआ था। मगर बैंक की कुल सालाना आमदनी 2,73,461.13 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,98,640.45 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार कंपनी के वार्षिक मुनाफे में 98.02% की गिरावट और आमदनी में 9.20% वृद्धि हुई। हालाँकि स्टेट बैंक का तिमाही लाभ 1,263.81 करोड़ रुपये से 122.72% की बढ़त के साथ 2,814.82 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी तिमाही आमदनी 53,526.97 करोड़ रुपये से 7.83% अधिक 57,720.07 करोड़ रुपये हो गयी। तिमाही लाभ में बढ़त से इसके शेयर ने आज अपने 52 हफ्तों के स्तर को भी छुआ।
आज बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 302.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 304.80 रुपये पर खुला 315.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.05 बजे बैंक के शेयर में 5.20 रुपये या 1.72% की बढ़त के साथ 308.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 मई 2017)