सन फार्मा (Sun Pharma), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में सन फार्मा (Sun Pharma) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में खरीदारी, जबकि बाटा इंडिया (Bata india) और एसीसी (ACC) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर सन फार्मा को 765 रुपये के ऊपर खरीद कर 777/784 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 759 रुपये है। टेक महिंद्रा को 944 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 960/968 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 936 रुपये का है।
दूसरी ओर, बाटा इंडिया में 878 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 864/851 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 885 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 885 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। एसीसी मे 1400 रुपये से नीचे बिकवाली करके 1380/1370 और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1410 रुपये रखें। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2013)