सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries), जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) और जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) में खरीदारी, जबकि रिलायंस पावर (Reliance Power) और बायोकॉन (Biocon) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर सिंटेक्स इंडस्ट्रीज को 71.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 73.20/74 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 70.7 रुपये है। जी इंटरटेनमेंट को 231/232 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 236/238 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 229.2 रुपये का है।

दूसरी ओर, रिलायंस पावर में 93.50 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 91.50/90.50 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 94.5 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 94.5 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। वहीं, बायोकॉन में भी बिकवाली की सलाह दी गयी है। इसमें 283 रुपये से नीचे बिकवाली करके 278/276 और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 285.5 रुपये रखें। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2013)