हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) खऱीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में खरीदारी, जबकि सेंचुरी टेक्सटाईल्स (Century Textiles) और आरईसी (REC) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर हिंदुस्तान यूनिलीवर को 465.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 472.50/76 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 462 रुपये है। एचडीएफसी बैंक को 673-672 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 684/689 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 667 रुपये का है।
दूसरी ओर, सेंचुरी टेक्साटाईल्स में 366 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 360/357 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 369 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 369 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। आरईसी में 234 रुपये के स्तर से नीचे बिकवाली कर 229/227 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 236.3 रुपये का है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2013)