जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) बेचें : आनंद राठी

आनंद राठी सिक्योरिटीज ने अगस्त सीरीज में जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के फ्यूचर को बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी डेरिवेटिव रिपोर्ट में जेएसडब्लू स्टील अगस्त फ्यूचर (860) को 873 से 881 रुपये के बीच के भाव में बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में ऊपर का लक्ष्य 841 रुपये है। दूसरी ओर घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 895 रुपये बताया गया है, यानी खरीदारी के बाद भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
टाटा मोटर्स अगस्त फ्यूचर (352) को 357 से 361 रुपये के बीच के भाव पर बेचने और इस सौदे में 345 का लक्ष्य रखने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 366 रुपये पर है।
ध्यान रखें कि यह सलाह अगस्त फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 अगस्त 2015)