एलआईसी हाउसिंग, हिंदुस्तान यूनिलीवर, निफ्टी खरीदें और बैंक ऑफ इंडिया बेचें: आईसीआईसीआई डायरेक्ट

icicidirectआज नवंबर वायदा की एक्सपायरी है, लेकिन उससे पहले आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने नवंबर सीरीज के फ्यूचर में एलआईसी हाउसिंग (LIC Houusing), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), निफ्टी (Nifty) खरीदने और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) को बेचने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने आज गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में एलआईसी हाउसिंग फ्यूचर में 475-476 रुपये के बीच खरीदारी करने की सलाह दी है। इसे 484-488 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 471 रुपये होगा।
हिंदुस्तान यूनिलीवर नवंबर फ्यूचर को 812 रुपये से ऊपर के भाव पर 826-834 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 804 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
निफ्टी नवंबर फ्यूचर को 7800-7810 के बीच खरीदने की सलाह है। इस सौदे में 7840-7860 का लक्ष्य रखने की सलाह है। घाटा काटने का स्तर 7785 बताया गया है।
बैंक ऑफ इंडिया को 124 के नीचे आने पर 122-121 रुपये के निचले लक्ष्यों के साथ बेचने की सलाह दी गयी है। इसमें घाटा काटने का स्तर 125.20 रुपये है।
ध्यान रखें कि यह सलाह नवंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 26 नवंबर 2015)