आईडीएफसी (IDFC), एचयूएल (HUL) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में आईडीएफसी (IDFC), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) में खरीदारी की सलाह दी है, जबकि जस्ट डायल (Just Dial) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आईडीएफसी में 146 रुपये से ऊपर खरीद कर 149/150.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 144.50 रुपये का रखें।

एचयूएल में 750-752 रुपये के दायरे में खरीद कर 761/766 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 745 रुपये का रखें। 

आईआरबी इन्फ्रा में 244 रुपये से ऊपर खरीद कर 249/251.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 241.50 रुपये का रखें। 

दूसरी ओर, जस्ट डायल में 1642 रुपये से नीचे बेच कर 1621/1612 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1655 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2014)