एशियन पेंट्स (Asian Paints), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में एशियन पेंट्स (Asian Paints), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) में खरीदारी, जबकि जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एशियन पेंट्स में 703-704 रुपये के दायरे में खरीद कर 714/720 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 697.50 रुपये का रखें।

हीरो मोटोकॉर्प में 3089-3093 रुपये के दायरे में खरीद कर 3130/3150 रुपये या इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का 3069 रुपये का रखें।

टाटा कम्युनिकेशंस में 447-448 रुपये के दायरे में खरीद कर 455.50/460 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 443.50 रुपये का रखें। 

दूसरी ओर, जिंदल स्टील ऐंड पावर में 143 रुपये से नीचे बेच कर 140/238.50 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 144.50 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2014)