मारुति (Maruti Suzuki), अल्ट्राटेक (Ultratech Cement) खरीदें : सिमी भौमिक

तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक (Simi Bhaumik) ने शनिवार 28 फरवरी के एक दिनी सौदौं के लिए मारुति (Maruti Suzuki), अल्ट्राटेक (Ultratech Cement) में खरीदारी की सलाह दी है।

मारुति के लिए सिमी भौमिक की सलाह है कि अगर यह शेयर हल्की गिरावट आने पर 3,595-3,585 के ऊपर टिका रहता है तो इसमें खरीदारी करें। इस सौदे के लिए घाटा काटने का स्तर या स्टॉप लॉस 3578 पर रखें, जबकि 3,624, 3,636 और 3,648 रुपये के लक्ष्य बताये गये हैं।

वहीं अल्ट्राटेक के बारे में सिमी ने सलाह दी है कि अगर हल्की गिरावट पर यह शेयर 3,115-3,105 के ऊपर टिका रहता है तो इस शेयर में खरीदारी करें। इसके लिए स्टॉप लॉस 3,090 रुपये पर और लक्ष्य 3146-50, 3166 और 3178-3182 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी भौमिक ने यह सलाह एक-दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।

स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।

(शेयर मंथन 28 फरवरी 2015)