अपोलो हॉस्पिटल, एशियन पेंट्स खरीदें : आनंदराठी

आनंदराठी सिक्योरिटीज ने 5 मार्च के एक दिनी सौंदों के लिये अपोलो हॉस्पिटल और एशियन पेंट्स खरीदने की सलाही दी है।

अपोलो हॉस्पिटल के लिये आनंदराठी की सलाह है कि निवेशक 1,389-1,403 के बीच शेयर खरीद सकतें हैं। ब्रोकिंग फर्म ने शेयर के लिये 1,370 के घाटा काटने का स्तर के साथ 1,448 का लक्ष्य दिया है।

वहीं एशियन पेंट्स के लिये ब्रोकिंग फर्म की सलाह है कि 824-832 के बीच शेयर की खरीदारी की जा सकता है। निवेशक घाटा काटने का स्तर 812 रखें। एशियन पेंट्स के लिये लक्ष्य 850 रुपये है। 30 शेयरों के सूचकांक सेंसेक्स के लिये ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि 29,000 पर पहला समर्थन स्तर मौजूद है जिसके बाद 28,850 पर समर्थन मिलेगा। वहीं बढ़त होने पर अगर सेंसेक्स 29,500 के स्तर पर टिकता है तो सूचकांक 29,850 और 30,000 का स्तर पार कर सकता है।

दूसरी तरफ निफ्टी के लिये पहला बाधा स्तर 9,063 और दूसरा बाधा स्तर 9,204 हो सकता है वही गिरावट होने पर पहला समर्थन स्तर 8,838 और दूसरी समर्थन स्तर 8,753 हो सकता है।

(शेयर मंथन 5 मार्च 2015)